माफ़ कीजियेगा किन्तु कहूँगा जरूर
PM का पद यानी देश का गुरूर
क्या मिलेगा देश का गुरूर तोड़कर
सोनिया के आगे हाथ जोड़ जोड़ कर
PM का पद यानी देश का गुरूर
क्या मिलेगा देश का गुरूर तोड़कर
सोनिया के आगे हाथ जोड़ जोड़ कर
क्यूँ पवित्र आचरण घिनौने हो गए
आप चाँद हाथों के खिलौने हो गये
जी रहे किस तरह का किरदार आप हैं
जाने किस तरह के सरदार आप हैं
रहे राष्ट्ररक्षा के संकल्पधारी आप
मात्रभूमि मंदिर थी थे पुजारी आप
कैसी थी विवशता जो आप मौन हो गए
कभी धृतराष्ट कभी द्रोण हो गए
आप चाँद हाथों के खिलौने हो गये
जी रहे किस तरह का किरदार आप हैं
जाने किस तरह के सरदार आप हैं
रहे राष्ट्ररक्षा के संकल्पधारी आप
मात्रभूमि मंदिर थी थे पुजारी आप
कैसी थी विवशता जो आप मौन हो गए
कभी धृतराष्ट कभी द्रोण हो गए
द्रौपदी सी जनता का दर्द भूले आप
शायद अपने नाम का भी अर्थ भूले आप
कौरवों के रथ पर सवार आप हैं
जाने किस तरह के सरदार आप हैं
ख्वाब में मिले तो पुछा क्या है ये 2G
वो बोले जी मुझको पता नहीं है जी
इसमें मेरी कोई खता नहीं है जी
कोई मुझे कुछ समझता नहीं है जी
शायद अपने नाम का भी अर्थ भूले आप
कौरवों के रथ पर सवार आप हैं
जाने किस तरह के सरदार आप हैं
ख्वाब में मिले तो पुछा क्या है ये 2G
वो बोले जी मुझको पता नहीं है जी
इसमें मेरी कोई खता नहीं है जी
कोई मुझे कुछ समझता नहीं है जी
वैसे मुझसे ये प्रश्न है फ़िज़ूल है जी
मेरे 2G सोनिया जी और राहुल जी
मेरे 2G सोनिया जी और राहुल जी
फिर भी पूछते क्यूँ ये सवाल आप है
जाने किस तरह के सरदार आप हैं
जाने किस तरह के सरदार आप हैं
कलमाड़ी जी की कलाबाजी देख ली
हो गयी व्यवस्था कैसी पाजी देख ली
लूटता हुआ प्रजा को राजा मिला है
कोयला का ताज तजा तजा मिला हैं
घोटाले के खेल चल रहे स्वछंद है
आप की नज़र और जुबाँन दोनों बंद है
कहीं न कहीं जिम्मेदार आप है
जाने किस तरह के सरदार आप है
पहले तो आप कुछ बोले ही नहीं
क्या क्या हुआ किन्तु होंठ खोले ही नहीं
चुप्पी तोड़ी तो बोले खूब सोंच कर
देखो पैसे उगते नहीं हैं पेड़ पर
सुन जनता के मन में प्रश्न जगे
वाड्रा के पैसे किस पेड़ पे उगे
ऐसा तो नहीं गुनेगार आप हैं
जाने किस तरह के सरदार आप है
तुम्हें गुरु ग्रंथ जी कि वाणी की कसम
पुत्र बलिदान की कहानी की कसम
पिया नहीं शत्रुओं का पानी की कसम
उधम, भगत की जवानी की कसम
सरदारी तेवर दिखाते क्यूँ नहीं
चिड़िया को बाज से लड़ते क्यूँ नहीं
भूल गए क्या वो संस्कार आप हैं
जाने किस तरह के सरदार आप हैं
-आशीष अनल
No comments:
Post a Comment