Wednesday, October 16, 2013

नयी हवाओ की


नयी हवाओं की शौह्बत बिगाड़ देती है
कबूतरों को खुली छत बिगाड़ देती है
जो ज़ुर्म करते हैं इतने बुरे नहीं होते
सज़ा न देकर अदालत बिगाड़ देती हैं

मिलाना चाहा है इंसा को जब भी इंसा से
तो सरे काम सियासत बिगाड़ देती है
हमारे पीर ,तकेमीर ने कहाँ था कभी
कि मियां ये आशिकी इज्ज़त बिगाड़ देती हैं

                    -राहत इन्दोरी

No comments:

Post a Comment

share

Popular Posts

Blogroll