महंगाई भारत को नोच नोच के खा रही है
आम आदमी की हाल आज फटेहाल है
पेट्रोल दिन रात पार्टी बदलता है
डीजल के दाम पर भी हो रहा बवाल है
सोने वाली चिड़िया का सोना सब लूट लिया
अब तो सुनार खुद हो गया कंगाल है
डाक बंगलो में बिरयानी और चिकन फ्राई
भ्रष्ट नेताओ के चांदी जैसे गाल हैं
-अजात शत्रु
No comments:
Post a Comment