Sunday, September 29, 2013

चलता रहता हैं



 रूह जिस्म का ठौर ठिकाना
 चलता रहता हैं
जीना मरना खोना पाना
चलता रहता हैं
सुख दुःख वाली चादर
 घटती बदती रहती हैं
मौला तेरा ताना बाना
 चलता रहता है

इश्क करो तो जीतेजी
 मर जाना पड़ता हैं
मरकर भी लेकिन जुरमाना
चलता हैं रहता हैं
जिन नज़रों ने काम दिलाया
 गजलें कहने का
आज तक उनको नजराना
 चलता रहता हैं

लोग बाक भी वक़्त
बिताने आते रहते हैं
अपना भी कुछ गाना बना
चलता रहता हैं

-    कुमार विश्वास

No comments:

Post a Comment

share

Popular Posts

Blogroll