Saturday, September 28, 2013

अँधेरे वक्त में भी गीत गाये जायेंगे


प्यार जब जिस्म की चीखो में दफ़न हो जाये
ओड्नी इस तरह उलझे की कफ़न हो जाये
घर के एसास जब बाज़ार की शर्तो में ढले
अजनबी लोग जब हमराह बन के साथ चले
लबों से असमान तक सबकी दुआ चुभ जाये
भीड़ के शोर जब कानो के पास रुक जाये
सीताम की मारी हुई वक़्त की आँखों में
नमी हो लाख मगर फिर भी मुश्कुरायेंगे
अँधेरे वक़्त में भी गीत गायेंगे

लोग कहते हैं की इस रात कि सुबह ही नहीं
कह से सूरज की रौशनी का तजुर्बा ही नहीं
वो लड़ाई को भले आर पर ले जाये
लोहा ले जाये की वो लोहे की धार ले जाये
इसकी चौखट से तराजू तक हो उनपर गिरवी
उस अदालत में हमें बार बार ले जाये
हम अगर गुनगुना भी देंगे तो वो सब के सब हमको
हमको कागज़ से हरा कर भी हर जायेंगे
अँधेरे वक़्त में भी गीत गायें जायेंगे

                       -कुमार विश्वास 

No comments:

Post a Comment

share

Popular Posts

Blogroll