Saturday, September 28, 2013

बेशक जमाना पास था


जीवन मे जब तुम थे नही
पल भर नही उल्लास था
खुद से बहुत मै दूर था,
बेशक जमाना पास था.

होठो पे मरूथल और दिल मे एक मीठी झील थी
आन्खो मे आन्सू से सजी, इक दर्द की कन्दील थी,
लेकिन मिलोगी तुम मुझे
मुझको अटल बिश्व्वास था
खुद से बहुत मे दूर था, बेशक जमाना पास था.

तुम मिले जैसे कुंवारी कामना को वर मिला
चान्द की आवारगी को पूनमी - अम्बर मिला.
तन की तपन मे जल गया
जो दर्द का इतिहास था.
खुद से बहुत मे दूर था, बेशक जमाना पास था.

                      -कुमार विश्वास 

No comments:

Post a Comment

share

Popular Posts

Blogroll